टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सचिन से आगे निकले रूट

जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 23 रन की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - December 1, 2024 9:27 AM IST

(Image credit- X)

Most runs in 4th innings in Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाया है. जो रूट टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज...

01. जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 1630 रन बना लिए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. जो रूट के नाम चौथी इनिंग में दो शतक और आठ अर्धशतक है. उन्होंने यह रन 41.97 की औसत से बनाए हैं.

02. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 1625 रन है. उन्होंने यह रन 36.93 की औसत से बनाए हैं. टेस्ट की चौथी पारी में सचिन के नाम तीन शतक और सात अर्धशतक है.

03. एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 35.80 की औसत से 1611 रन बनाए हैं. कुक ने टेस्ट की चौथी पारी में दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं.

04. ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ भी लिस्ट में शामिल हैं, वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 51.96 की औसत से 1611 रन बनाए हैं. चौथी पारी में उन्होंने चार शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं.

05. शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. शिवनारायण चंद्रपाल के नाम टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 1580 रन है. उन्होंने यह रन 41.57 की औसत से बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने दो शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.