एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, दिग्गजों की लिस्ट में शुभमन गिल की एंट्री

शुभमन गिल ने पहली पारी में डबल सेंचुरी (269) और दूसरी पारी में (161) शतकीय पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बनाई है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 6, 2025 8:04 AM IST

Shubman Gill record

Top 5 batters with Most runs in a test match: भारतीय कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाया. इसके साथ ही वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वह 27 रन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. जानें टॉप-5 में शामिल बल्लेबाजों की लिस्ट...

Graham-gooch

01. ग्राहम गूच

इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ग्राहम गूच ने साल 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 456 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में तिहरा शतक (333) लगाया जबकि दूसरी पारी में 124 रन की पारी खेली थी.

Shubman Gill Century

02. शुभमन गिल

भारत के शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 430 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में डबल सेंचुरी (269) और दूसरी पारी में (161) शतकीय पारी खेली.

Mark Taylor

03. मार्क टेलर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क टेलर का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने साल 1998 में पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 426 रन बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में नाबाद तिहरा शतक (334) लगाया था और दूसरी पारी में 92 रन की पारी खेली थी.

04. कुमार संगकारा

श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. कुमार संगकारा ने साल 2014 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 424 रन बनाए थे. पहली पारी में ट्रिपल सेंचुरी (319) और दूसरी पारी में शतक (105) लगाया था.

Brain Lara

05. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ब्रायन लारा ने साल 2004 में सेंट जॉन्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक इनिंग में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी. टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है.