IPL Auction में नहीं दिखेंगे क्रिकेट जगत के ये 5 बड़े सितारे, नाम जान सिर पकड़ लेंगे आप
IPL मेगा ऑक्शन में ये टॉप 5 खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. लिस्ट आपको हैरान कर देगी…
(Image credit- IPL/BCCI)
IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा. इस बार ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि इन 574 में क्रिकेट जगत के 5 बड़े सितारे ऐसे भी हैं जो इस बार ऑक्शन में नजर नहीं आएंगे. हम आपको उन पांच सितारों के बारे में बताएंगे जिनका नाम सुन आप चौक जाएंगे.
1. कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नजर नहीं आएंगे. आईपीएल 2024 तक ग्रीन आरसीबी का हिस्सा थे हालांकि टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. ग्रीन फिलहाल पीठ की चोट से परेशान हैं और लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर भी रह सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी चोट के कारण ही ग्रीन ने ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है.
2. जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज तर्रार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम भी इस बार आपको ऑक्शन में नहीं दिखेगा. आईपीएल 2023 में आर्चर आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए ते. हालांकि लगातार इंजरी की वजह से वह कम ही मैचों में शिरकत करते नजर आए थे. खबर सामने आ रही है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम में एंट्री के लिए आर्चर ने आईपीएल ऑक्शन से दूर रहने का फैसला किया है.
3. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं होंगे. स्टोक्स लंबे समय से क्रिकेट के इस फॉर्मेट से दूर हैं. फैंस को उम्मीद थी कि स्टोक्स आईपीएल में नजर आएंगे पर ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने इससे दूरी बनाना का फैसला किया है.
4. जेसन रॉय
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं दिखेंगे. पिछले सीजन व्यक्तिगत कारणों से रॉय ने आईपीएल से खुद को अलग रखा था. वहीं इस बार उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है.
5. सौरभ नेत्रावलकर
भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर का नाम भी ऑक्शन की लिस्ट में नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सौरभ ने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी. सौरभ की गेंदबाजी देख सबको उन्हें आईपीएल में खेलते देखने का इंतजार था. हालांकि सौरभ ने ऑक्शन के लिए नाम नहीं दिया है ऐसे में फैंस को उन्हें इस लीग में देखने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा.