T20I में भारत के लिए टॉप-5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, संजू-तिलक की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी से भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारत का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और साउथ अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
(Image credit- BCCI X)
Highest Partnership for India in T20IS: टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड संजू सैमसन-तिलक वर्मा के नाम दर्ज हो गया. उन्होंने रोहित शर्मा- रिंकू सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. भारत के लिए T20I टॉप-5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप...
01. संजू सैमसन- तिलक वर्मा
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2024 में जोहान्सबर्ग में 210 रन की नाबाद पार्टनरशिप की. यह भारत के लिए T20I में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. (Image credit- BCCI X)
02. रोहित शर्मा- रिंकू सिंह
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी के नाम T20I में दूसरी बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. रोहित- रिंकू की जोड़ी ने साल 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 190 रन की साझेदारी की थी. (Image credit- Rohit Sharma X)
03. दीपक हूडा- संजू सैमसन
दीपक हूडा और संजू सैमसन की जोड़ी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. साल 2022 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने 176 रन की पार्टनरशिप की थी. (Image credit- X)
04. संजू सैमसन- सूर्य कुमार यादव
संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव की जोड़ी के नाम T20I में चौथी बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद में साल 2024 में ही बांग्लादेश के खिलाफ 173 रन की साझेदारी की थी. (Image credit- X)
05. केएल राहुल- रोहित शर्मा
केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रन की पार्टनरशिप की थी. (Image credit- X)