IPL 2025: MS Dhoni के अलावा ये 5 भारतीय दिग्गज अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में होंगे रिटेन
आईपीएल 2025 में धोनी ही नहीं बल्कि कई और भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी टीम अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के नियम सामने आने के बाद से चर्चा शुरू हो गई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करेगी. हम आपको धोनी के अलावा उन भारतीय दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्हें उनकी आईपीएल टीम अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है.
1. पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस)
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला इस लिस्ट में धोनी के बाद रिटेन होने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं. पीयूष ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार गेंदबाजी की थी. उन्हें मुंबई की टीम अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है.
2. संदीप शर्मा (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते है. संदीप को भारतीय टीम में खेले हुए 5 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. ऐसे में वह अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन हो सकते हैं.
3. विजय शंकर (गुजरात टाइटंस)
विजय शंकर का प्रदर्शन आईपीएल के पिछले दो सीजन में काफी अच्छा रहा है. विजय शंकर को गुजरात की टीम अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है.
4. मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस)
गुजरात टाइटंस की टीम अपने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को हर हाल में रिटेन करना चाहेगी. मोहित पिछले 5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन के नियम के अनुसार मोहित को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में गुजरात टाइटंस की टीम रिटेन कर सकती है.
5. अमित मिश्रा (लखनऊ सुपर जायंट्स)
अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं. अमित लखनऊ के लिए कई मैच जिताऊ स्पेल डाल चुके हैं. लखनऊ की टीम उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के लिस्ट में रिटेन कर सकती है.