आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में टॉप पर चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान का नाम है.
(Image credit- IPL)
Wicketkeepers with Most dismissals in IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में टॉप पर दिग्गज खिलाड़ी का नाम है. टॉप-5 में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं.
01. एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. धोनी ने 264 मैच की 257 इनिंग में 190 शिकार किए हैं. धोनी ने 148 कैच लपके हैं, जबकि 42 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है.
02. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. दिनेश कार्तिक ने 257 मैच की 235 इनिंग में कुल 174 शिकार किए हैं. दिनेश कार्तिक ने 137 कैच लपके हैं, जबकि 37 स्टंपिंग की है.
03. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ऋद्धिमान साहा ने 170 मैच की 149 इनिंग में 113 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया है. साहा ने 87 कैच लपके हैं, जबकि 26 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है.
04. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. ऋषभ पंत ने 111 मैच की 101 इनिंग में 95 बल्लेबाजों को शिकार बनाया है. पंत के नाम 72 कैच और 23 स्टंपिंग हैं. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया है.
05. रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. रॉबिन उथप्पा ने 205 मैच की 114 इनिंग में 90 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे शिकार बनाया है. उथप्पा ने 58 कैच लपके हैं, वहीं 32 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है.