IND VS BAN वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 एक्टिव बॉलर्स
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव बॉलर्स की लिस्ट में बांग्लादेश का दिग्गज ऑलराउंडर है.
(Image credit- X)
Most wickets for India vs bangladesh in ODIs: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल है. भारत और बांग्लादेश की टीम 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होगी. भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 एक्टिव बॉलर्स
01. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन का नाम लिस्ट में टॉप पर हैं. शाकिब अल हसन ने 22 मैच की 22 इनिंग में 29 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनोमी 4.87 और औसत 32.65 का है.
02. मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने 12 मैच की 12 इनिंग में 25 विकेट लिए हैं. उन्होंने 5.34 की इकॉनोमी और 21.88 की औसत से गेंदबाजी की है.
03. रविंद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रविंद्र जडेजा की 13 मैच की 13 इनिंग 14 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनोमी 4.45 और औसत 34.35 का है.
04. जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने पांच मैच की पांच इनिंग में 12 विकेट लिए हैं. उन्होंने 4.42 की इकॉनोमी और 17.58 की औसत से गेंदबाजी की है.
05. मोहम्मद शमी
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. मोहम्मद शमी ने चार मैच की चार इनिंग में 09 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहम्मद शमी की इकॉनोमी 5.34 की है, वहीं उनका औसत 20.77 का है.