IPL मैच में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, करुण नायर की एंट्री
करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 40 बॉल में 89 रन बनाए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 18 रन जड़े.
(Image credit- X)
Most runs against Jasprit Bumrah in an IPL match: आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने बाजी मारी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च किए. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तेजी से रन बनाए. करुण नायर अब आईपीएल के एक मैच में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. IPL के एक मैच में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स
01. शिखर धवन
शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. शिखर धवन ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 16 बॉल में 27 रन बनाए थे.
02. करुण नायर
करुण नायर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नौ गेंद में 26 रन बनाए.
03. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी ने साल 2011 में केकेआर के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तेजी से रन बनाए थे. राहुल त्रिपाठी ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 11 बॉल में 25 रन बनाए थे.
04. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. साल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए ऋद्धिमान साहा ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 09 गेंद में 25 रन ठोके थे.
05. विराट कोहली
विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. विराट कोहली ने आरसीबी के लिए खेलते हुए साल 2015 में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 12 गेंद में 23 रन बनाए थे.