IPL 2025 Final: अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं यह पांच प्लेयर्स, फाइनल में होगी नजरें

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 3, 2025 5:36 PM IST

(Image credit- IPL/BCCI X)

Top five players watch out for RCB VS PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें अब से थोड़ी देर बाद अहमदाबाद में आईपीएल-2025 का फाइनल में आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगी. फाइनल मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर नजरें होगी, जो अकेले मैच पलटने का माद्दा रखते हैं.

Virat Kohli Six

01. विराट कोहली

आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली इतिहास में दबाव भरे मैच में स्कोर करते नजर आए हैं, चाहे टी20 वर्ल्ड कप-2024 का फाइनल ही क्यों ना हो. कोहली इस सीजन अब तक 14 मुकाबलों मे 55.82 की औसत के साथ कुल 614 रन बना चुके हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं.

(Image credit- IPL X)

02. श्रेयस अय्यर

जाब किंग्स के कप्तान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने क्वालीफायर-2 में नाबाद 87 रन की पारी खेली है. अय्यर इस सीजन 16 मुकाबलों में 6 अर्धशतक के साथ 54.82 की औसत के साथ कुल 603 रन जड़ चुके हैं.

Arshdeep Singh

03. अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह इस सीजन 16 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 8.79 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं. फाइनल मुकाबले में अर्शदीप सिंह का जलवा देखने को मिल सकता है.

(Image credit- IPL/BCCI X)

04. जितेश शर्मा

आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भले ही 14 मुकाबलों में 237 रन बनाए, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 33 बॉल में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जितेश शर्मा इस सीजन जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

(Image credit- ipl x)

05. जोश हेजलवुड

आरसीबी का ये गेंदबाज इस सीजन 11 मुकाबलों में 8.30 की इकॉनमी के साथ 21 शिकार कर चुका है. वह इस वक्त टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. क्वालीफायर-1 में हेजलवुड ने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. जोश हेजलवुड पर फाइनल में नजरें होगी.