T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-7 गेंदबाज, राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

राशिद खान ने ट्राई सीरीज में यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए अब राशिद खान के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 2, 2025 12:33 PM IST

Rashid Khan World Record

Most wicket in T20I: अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया. यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए, इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट...

Rashid Khan

01. राशिद खान

अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. राशिद खान के नाम 98 मैच में 165 विकेट है. राशिद खान ने आठ बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए हैं.

Tim-Southee

02. टिम साउदी

न्यूजीलैंड के टिम साउदी का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. टिम साउदी ने 126 टी-20 मैच में 164 विकेट चटकाए हैं. साउदी ने दो बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है.

Ish-Sodhi

03. ईश सोढ़ी

न्यूजीलैंड के ही गेंदबाज ईश सोढ़ी का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ईश सोढ़ी ने 126 टी-20 मैच में 150 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने चार बार फोर विकेट हॉल हासिल किए हैं.

shakib-al-hasan

04. शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. शाकिब अल हसन ने 129 मैच में 149 विकेट चटकाए हैं. शाकिब अल हसन ने छह बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए थे.

Mustafizur Rahman

05. मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के ही तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. मुस्तफिजुर रहमान ने 113 टी-20 मैच में 142 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने तीन बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

adil-Rashid

06. आदिल रशीद

इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद का नाम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. आदिल रशीद ने 127 टी-20 मैच में 135 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने तीन बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किया है.

Wanindu Hasaranga

07. वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है. वानिंदु हसरंगा ने 79 टी-20 मैच में 131 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने चार बार फोर विकेट हॉल हासिल किया है.