Australian Cricket Awards 2025: ट्रेविस हेड का जलवा, सैम कोन्स्टॉस को मिला खास सम्मान

ट्रेविस हेड को प्रतिष्ठित एलेन बॉर्डर पदक के लिए चुना गया. हेड ने जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को पछाड़ा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 3, 2025 11:16 PM IST

Image Credit: X

Australian Cricket Awards 2025: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार समारोह में स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का जलवा देखने को मिला. ट्रेविस हेड ने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार के साथ- साथ वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता. पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट…

(Image credit- X)

ट्रेविस हेड को मिला एलेन बॉर्डर पदक

ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में सोमवार को यहां शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित एलेन बॉर्डर पदक के लिए चुना गया. पिछले साल तीनों प्रारूपों में 1,427 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड ने 208 वोट के साथ यह शीर्ष सम्मान हासिल किया. उन्होंने जोश हेजलवुड (158 वोट) और पैट कमिंस (147 वोट) को पछाड़ा.

(Photo-Twitter)

एनाबेल सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क पदक

युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के लिए बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया. सदरलैंड के लिए यह पहला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार था जो उन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने पहले टेस्ट शतक के कुछ ही दिनों बाद मिला. वह एमसीजी पर शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं. 23 साल की ऑलराउंडर ने 12 महीने की वोटिंग अवधि की शुरुआत वाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 210 रनों की प्रभावशाली पारी के साथ की और फिर एशेज में 163 रन की पारी खेली, सदरलैंड को 168 वोट मिले. उन्होंने एशले गार्डनर (143 वोट) और बेथ मूनी (115 वोट) को पीछे छोड़ते हुए बेलिंडा क्लार्क पदक अपने नाम किया.

Travis Head

हेड बने सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय क्रिकेटर

ट्रेविस हेड को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय क्रिकेटर भी चुना गया जबकि वह साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 और टेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे. हेड ने पिछले साल सिर्फ पांच वनडे में में हिस्सा लिया लेकिन इसके बावजूद पुरस्कार जीता. ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 154 रन की पारी खेली, उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ और जेवियर बार्टलेट को पीछे छोड़ा.

(Image credit- X)

जोश हेजलवुड और एडम जंपा को मिला पुरस्कार

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. लेग स्पिनर एडम जंपा सर्वश्रेष्ठ टी20 पुरुष क्रिकेटर बने. जोश हेजलवुड ने टेस्ट में साल 2024 में सात मैच की 13 इनिंग में 35 विकेट अपने नाम किए. वहीं एडम जंपा की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में टी-20 इंटरनेशनल में 21 मैच में 35 विकेट चटकाए.

Sam Konstas

सर्वश्रेष्ठ युवा टेस्ट क्रिकेटर बने सैम कॉन्स्टास

युवा सैम कोन्सटास को साल का सर्वश्रेष्ठ युवा टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. सैम कॉन्स्टास ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 19 साल की उम्र में डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया, जिसमें बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप से छक्के भी शामिल थे.

(Image credit- X)

एश्ले गार्डनर- बेथ मूनी ने भी जीता अवॉर्ड

एश्ले गार्डनर को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर जबकि बेथ मूनी को तीसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया.

(Image credit- X)

माइकल क्लार्क, माइकल बेवन और क्रिस्टीना मैथ्यूज को बड़ा सम्मान

पुरस्कार समारोह में माइकल क्लार्क, माइकल बेवन और क्रिस्टीना मैथ्यूज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.