04, 06, 06, 04, 04, 04, 06, 04... इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी की एक और धमाकेदार पारी
आईपीएल 2025 में 35 बॉल में सेंचुरी लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने लगातार दूसरे मैच में विस्फोटक पारी खेली है.
vaibhav Suryavanshi Six
Vaibhav Suryavansh: भारत के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का शानदार फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ वनडे में विस्फोटक पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे वनडे में धमाकेदार पारी खेली.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली 45 रन की पारी
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में बतौर ओपनर 45 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों का सामना किया.
वैभव सूर्यवंशी ने चौके- छक्के की बारिश की
वैभव सूर्यवंशी ने 45 रन की पारी में जमकर चौके और छक्के लगाए. उन्होंने इस पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने इस मैच में 132.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
पहले मैच में खेली थी 48 रन की पारी
वैभव सूर्यवंशी ने पहले यूथ वनडे मैच में सिर्फ 19 गेंद में 48 रन की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने उस पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए थे. भारत ने पहला मैच छह विकेट से जीता था.
आईपीएल में सिर्फ 35 बॉल में जड़ा था शतक
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाया था. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का आईपीएल में तेज शतक है. उन्होंने आईपीएल 2025 की सात इनिंग में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.
वैभव सूर्यवंशी का करियर
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पांच फर्स्ट क्लास, छह लिस्ट ए और आठ टी-20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 100 रन है, जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 132 रन बनाए हैं. टी-20 में उनके नाम 265 रन है. टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 207.03 का है.