'सूर्य' की तरह इंग्लैंड में फिर चमके वैभव, तूफानी शतक जड़ पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
इंग्लैंड की धरती पर भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से एक बार फिर धमाल मचाया है. वैभव ने तूफानी शतक जड़ पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryvanshi Create History: इंग्लैंड की धरती पर एक बार फिर भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी सूर्य की तरह चमके हैं. वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ मुकाबले में वैभव ने तूफानी शतक ठोका है. उन्होंने अपने शतक के साथ यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज सेंचुरी पूरी की है. वैभव ने पाकिस्तान के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा है.
1. वैभव सूर्यवंशी
भारतीय टीम के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल मचाते हुए इंग्लिश टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वैभव ने इस मुकाबले में महज 52 गेंद पर शतक पूरा किया. वैभव ने अपनी पारी में 78 गेंद खेली जिसमें उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के की मदद से 143 रन की पारी खेली.
2. कामरान गुलाम
वैभव से पहले यह रिकॉर्ड पाकस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम के नाम था. कामरान ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 53 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी. उनके इस रिकॉर्ड को वैभव ने तोड़ दिया है.
3. तमीम इकबाल
बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल भी अंडर 19 यूथ वनडे में तूफानी शतक लगा चुके हैं. 2005 में उन्होंने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 68 गेंद पर शतक लगाया था.
4. राज अंगद बावा
भारत के राज अंगद बावा ने 2021 में युगांडा टीम के खिलाफ अंडर 19 वनडे मैच में बल्ले से तूफान मचाया था. उन्होंने 69 गेंद पर सेंचुरी जड़ दी थी.
5. शॉन मार्श
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श ने 2001 में केन्या के खिलाफ तेजी से बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 69 गेंद में शानदार शतक लगाया था.