206 की स्ट्राइक रेट, 90 बॉल में 190 रन... वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया तहलका

भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरे का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी ने एनसीए में धमाकेदार बल्लेबाजी की है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 10, 2025 10:18 PM IST

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार पारी से चर्चा रहे वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से तहलका मचा दिया है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे से पहले एनसीए में विस्फोटक पारी खेली है. उन्होंने 206 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. भारत अंडर-19 टीम 24 जून से 23 जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर का अभ्यास मैच, पांच युवा एकदिवसीय मैच और दो मल्टी डे मैच खेलेगी. इस मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी का धमाका देखने को मिला है.

(Image credit- X)

एनसीए में वैभव सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाजी

वैभव सूर्यवंशी ने एनसीए में इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में आक्रामक अंदाज दिखाया. उन्होंने 90 बॉल में 190 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने छक्के और चौके की बरसात कर दी. वैभव ने 206 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Vaibhav-Suryavanshi

आईपीएल में वैभव ने मचाया था धमाल

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर सबसे कम उम्र में T20 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, यह पारी उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए थे. वैभव सूर्यवंशी ने 'सुपरस्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का अवॉर्ड जीता है.

(Image credit- X)

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कुल सात मैच खेले. सात मैच में उन्होंने 206. 55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.

(Image credit- IPL/BCCI)

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

Ayush Mhatre

भारतीय अंडर 19 टीम का इंग्लैंड में शेड्यूल:

24 जून: वॉर्म-अप मैच – लोबोरो यूनिवर्सिटी
27 जून: पहला वनडे – होव
30 जून: दूसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
02 जुलाई: तीसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
05 जुलाई: चौथा वनडे – वॉर्सेस्टर
07 जुलाई: पांचवां वनडे – वॉर्सेस्टर
12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच – बेकेनहैम
20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच – चेम्सफोर्ड