IPL इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज, आयुष महात्रे की लिस्ट में एंट्री
आयुष महात्रे ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 48 बॉल में 94 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के लगाए.
Ayush Mhatre
Youngest half centurions of IPL: आईपीएल में शनिवार को आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के लिए इस मैच में युवा बल्लेबाज आयुष महात्रे ने 94 रन की पारी खेली. आयुष महात्रे इस पारी के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
01. वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 14 साल 32 दिन की उम्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक लगाया.
02. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के ही रियान पराग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रियान पराग ने आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 साल 175 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था.
03. आयुष महात्रे
चेन्नई सुपरकिंग्स के आयुष महात्रे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आयुष महात्रे ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ 17 साल 291 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया. वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने सुरेश रैना (21 साल 148 दिन) में यह कारनामा किया था.
04. संजू सैमसन
संजू सैमसन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. संजू सैमसन ने आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 18 साल 169 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था.
05. पृथ्वी साव
पृथ्वी साव का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. पृथ्वी साव ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए साल 2018 में केकेआर के खिलाफ 18 साल 169 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था.