ODI में सबसे तेज 14 हजारी बने विराट कोहली, सचिन-संगाकारा से निकले बहुत आगे
विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने यह मुकाम हासिल कर सचिन-संगाकारो को पछाड़ दिया है.
(Image credit- BCCI X)
Virat Kohli 14 Thousand Runs: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए महामुकाबले इतिहास रचते हुए वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने यह खास मुकाम हासिल करते ही सचिन और संगाकारा जैसे दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में यह खास उपलब्धि अपने करियर के 299वें मुकाबले में पूरी की. पारी के लिहाज से कोहली ने यह बड़ा मुकाम अपनी 287वीं पारी में 14 हजार रन पूरे किए हैं.
विराट कोहली मैच के लिहाज से भी वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और पारी के लिहाज से भी. खास बात यह रही कि कोहली ने यह मुकाम पाकिस्तान के खिलाफ पूरा किया.
कोहली से पहले यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास थी. सचिन ने अपने करियर के 359वें मुकाबले की 350वीं पारी में 14 हजार वनडे रन का मुकाम हासिल किया था. अब सचिन दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं.
तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं. संगाकारा ने 402वें वनडे मैच के 378वीं पारी में 14 हजार रन पूरे किए थे.
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही ये तीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 14 हजार इंटरनेशनल रन बनाए हैं.