कोहली और रोहित के बिना भी भारत... इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को सताया डर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा, उनका गेंदबाजी आक्रमण पिचों की प्रकृति के आधार पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की थोड़ी अनुभवहीनता का फायदा उठाने की कोशिश करेगा.
भारत और इंग्लैंड 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने है. टीम इंडिया को रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी खलेगी, जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का फैसला कर हैरान कर दिया था. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भारतीय टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी: ब्राइडन कार्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बावजूद पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी क्योंकि टीम में ‘बहुत गहराई’ है.
रोहित- कोहली का ना होना भारत के बल्लेबाजी क्रम के लिए बहुत बड़ी क्षति'
कोहली और रोहित ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया. कार्स ने बुधवार को यहां कहा, जाहिर है आप जानते हैं कि कोहली और रोहित की अनुपस्थिति उनके बल्लेबाजी क्रम के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे कई वर्षों से अनुभवी खिलाड़ी हैं और आप जानते हैं कि विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं.
'भारत मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरेगी'
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भारतीय क्रिकेट में जो गहराई है और जिस तरह के खिलाड़ी आ रहे हैं, आप जानते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं कि वे एक बहुत मजबूत एकादश बनाएंगे और हम जो भी चुनौती पेश करेंगे उसके लिए तैयार रहेंगे.
'गेंदबाजी आक्रमण पिचों की प्रकृति के आधार पर होगा'
तेज गेंदबाज कार्स ने कहा कि उनका गेंदबाजी आक्रमण पिचों की प्रकृति के आधार पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की थोड़ी अनुभवहीनता का फायदा उठाने की कोशिश करेगा. कार्स ने कहा, उनके पास स्तरीय खिलाड़ी हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सतह कैसी रहती है, मुझे लगता है कि कोई भी बल्लेबाज जिसे आप गेंदबाजी कर रहे हैं, आप जानते हैं कि नई गेंद से या शुरुआती 20 गेंद पर आउट होने की संभावना अधिक है. उन्होंने कहा, इसलिए जब भी हमें उनके शीर्ष क्रम के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का मौका मिलेगा तो हम उनके खिलाफ जल्द से जल्द रणनीति और प्रक्रिया अपनाएंगे.
कार्स और वोक्स पर होगी अतिरिक्त जिम्मेदारी
इस साल की शुरुआत में पैर की अंगुली की चोट के कारण बाहर होने के बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए थे लेकिन अब चोट से उबर चुके हैं. इंग्लैंड हाल के दिनों में अपने सबसे कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के साथ पहले मैच में उतरेगा जिसमें जेम्स एंडरसन संन्यास ले चुके हैं जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी चोटिल है जिससे कार्स और क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी.