विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, आसपास भी नहीं दुनिया का कोई बल्लेबाज
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 43 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.
Virat Kohli
Virat Kohli records in T20s: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हरा दिया. विराट कोहली ने इस मैच में 43 रन की पारी खेली, इस पारी से कोहली ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया.
विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 25 बॉल में 43 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया. विराट कोहली ने इसके साथ ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए 800 चौके पूरे कर लिए. टी-20 में एक टीम के खिलाफ 800 चौके लगाने वाले विराट कोहसी पहले प्लेयर बने हैं. उनके आसपास भी दुनिया को कोई बल्लेबाज बने हैं. टी-20 में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट
01. विराट कोहली
विराट कोहली टी-20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए 800 चौके पूरे कर लिए हैं. विराट एक टीम के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं, उनके आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है.
02. जेम्स विन्स
इंग्लैंड के जेम्स विन्स का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने हैम्पशायर टीम के लिए खेलते हुए 694 चौके लगाए हैं.
03. एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए 563 चौके लगाए हैं.
04. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में एक और भारतीय दिग्गज का नाम हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 550 चौके लगाए हैं.
05. ल्यूक राइट
इंग्लैंड के ही ल्यूक राइट लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने ससेक्स के लिए खेलते हुए टी-20 में 529 चौके लगाए हैं.