कोहली ने बाबर आजम का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, गेल, वॉर्नर हर किसी को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 70 रन की धमाकेदार पारी की मदद से पाकिस्तान के बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
Virat Kohli
Virat Kohli Break Babar Azam Record: क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो विराट कोहली का बल्ला उसमें जमकर चलता है. टी20 फॉर्मेट में भी कोहली ने बल्ले से कई शानदार पारियां खेली हैं. आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 70 रन की पारी खेल कोहली ने बाबर आजम के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाया है.
1. विराट कोहली
टी20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कोहली टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में 62 बार 50+ का स्कोर बनाया है.
2. बाबर आजम
बाबर आजम विराट कोहली के बाद अब लिस्ट में दूसरे नंबर पर चले गए हैं. बाबर आजम ने अपने टी20 करियर में अबतक 61 बार 50+ का स्कोर टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया है.
3. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है. उन्होंने 57 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
4. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उन्होंने 55 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
5. जोस बटलर
इंग्लैंड के जोस बटलर आधुनिक टी20 क्रिकेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 52 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 50+ स्कोर बनाया है.