T20 फॉर्मेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम
टी20 फॉर्मेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
Most Runs For A Team in T20s: भारत और वर्तमान समय के दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली ने आज बड़ा मुकाम हासिल करते हुए आरसीबी के लिए 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं. हम आपको उन प्लेयर के नाम बताएंगे जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में आरसीबी के लिए खेलते हुए 9 हजार रन पूरे कर लिए. एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और सभी से काफी आगे हैं.
2. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 6060 रन बनाए हैं.
3. जेम्स विंस
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस का नाम तीसरे नंबर पर आता है. जेम्स विंस ने हैम्परशायर के लिए कमाल का खेल दिखाते हुए इस टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में 5934 रन बनाए हैं.
4. सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व महान मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना चौथे स्थान पर आते हैं. सुरेश रैना ने अपने करियर में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5529 रन बनाए थे.
5. महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम पांचवें नंबर पर आता है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में अब तक 5314 रन चेन्नई के लिए बनाए हैं.