विराट कोहली के नाम रहेगा IPL 2025, तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल 2025 में इन 5 रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 21, 2025 9:00 PM IST

Virat Kohli

Virat Kohli Target These 5 Records: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इस लीग में पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का यह सीजन आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली के नाम हो सकता है. हम आपको 5 रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जो कोहली आईपीएल 2025 में तोड़ सकते हैं.

1. कैच लेने में निकलेंगे सबसे आगे

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 114 कैच लपके हैं. कोहली फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच एबी डीविलियर्स ने 118 ने लिए हैं. ऐसे में विराट कोहली इस सीजन में 5 कैच लेते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

2. आईपीएल के जरिए बाबर आजम को छोड़ेंगे पीछे

विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 9 शतक लगाए हैं. कोहली से आगे पाकिस्तान के बाबर आजम हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 11 शतक लगाए हैं. ऐसे में कोहली अगह तीन शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

3. 13 हजार रन बनाने के करीब पहुंचे कोहली

कोहली ने अब तक टी20 क्रिकेट में 12,886 रन बनाए हैं. उन्हें 13,000 रन के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए केवल 114 रन और चाहिए. यदि वे यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वे यह मुकाम पाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

4. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्ले से रचेंगे इतिहास

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक 974 रन बनाए हैं. यदि वे इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ 26 रन और बनाते हैं, तो वे 1,000 रन के आंकड़े को पार कर लेंगे. वह दिल्ली के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

5. रनों के रिकॉर्ड को करेंगे मजबूत

कोहली पहले से ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 8004 रन बनाए हैं. इस सीजन में एक और शानदार प्रदर्शन से वे इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर सकते हैं.