रणजी में उतरते ही Virat Kohli को होगा बड़ा नुकसान, लाखों रुपये का लगेगा चुना!
Ranji Trophy में विराट कोहली का कमबैक होते ही उनका बड़ा घाटा होने वाला है. हम आपको बताएंगे उन्हें कैसे घाटा होगा.
Virat Kohli Ranji Trophy Comeback: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कल लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में अपना कमबैक करने वाले हैं. घरेलू क्रिकेट में विराट की वापसी को लेकर फैंस काफी रोमांचित हैं. कोहली के फैंस उनकी वापसी देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि बता दें कि विराट की रणजी में वापसी उनके लिए घाटे का सौदा साबित होगी. हम आपको बताएंगे कैसे कोहली के वापस आना उनका बड़ा घाटा कराएगा.
रणजी ट्रॉफी में उतरते ही विराट कोहली को बड़ा नुकसान उनके सैलरी को लेकर होगा. दरअसल ,रणजी में खिलाड़ियों के अनुभव और उनके द्वारा खेले गए मैच के आधार पर उन्हें सैलरी मिलती है.
रणजी ट्रॉफी में 20 से 40 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को हर दिन मैच के 50 हजार रुपये मिलते हैं. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को मिलने वाली मैच फीस से काफी कम है.
विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी के करियर को देखें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 23 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1547 रन बनाए हैं. ऐसे में कोहली को रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेलने के लिए हर दिन के 50 हजार रुपये मिलेंगे.
ऐसे में कोहली रणजी ट्रॉफी में कमबैक से 2 लाख रुपये की कमाई कर पाएंगे. दूसरी तरफ उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नजर डाले तो कोहली के पास A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मौजूद है. जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मैच फीस मिलती है.
कोहली को टेस्ट मैच में 15 लाख रुपये की फीस मिलती है. ऐसे में रणजी में उतरते ही कोहली को लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा. कोहल रणजी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.