विराट कोहली- रोहित शर्मा जल्द आएंगे मैदान पर नजर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को दिया ऑफर

भारत का बांग्लादेश दौरा अगस्त में होना था, जहां रोहित और विराट की मैदान पर वापसी होनी थी, मगर इस दौरे को रद्द कर दिया गया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 10, 2025 12:03 PM IST

Rohit sharma Virat Kohli

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. दोनों खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. भारत का बांग्लादेश दौरा अगस्त में होना था, जहां रोहित और विराट की मैदान पर वापसी होनी थी, मगर इस दौरे को रद्द कर दिया गया, जिससे फैंस को झटका लगा, मगर अब रोहित और विराट के मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है.

Srilanka cricket team

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को दिया ऑफर

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में एक छोटी सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुरोध किया है, यह प्रस्ताव भारत के बांग्लादेश दौरे के रद्द होने के बाद आया है.

Rohit-Virat

श्रीलंका ने तीन टी-20 और तीन वनडे मैच का रखा प्रस्ताव

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने छह सीमित ओवरों के मैचों - तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय - का प्रस्ताव रखा है, जो अगस्त के दौरान भारत को बांग्लादेश में खेलने वाले मैचों की संख्या के बराबर है. हालांकि, बीसीसीआई अभी भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है.अगर बीसीसीआई यह ऑफर स्वीकार करती है, तो रोहित और विराट अगले महीने मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

indian-team

खिलाड़ियों और कोचों से राय लेना चाहती है बीसीसीआई

बीसीसीआई किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले खिलाड़ियों और कोचों से राय लेना चाहती है. बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, एसएलसी की ओर से एक अनुरोध लंबित है, लेकिन हमने अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं किया है, हमें एशिया कप की स्थिति देखनी होगी, सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है.

BCCI logo (Image Credit- X)

बीसीसीआई सचिव की लंदन में करेंगे चर्चा

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इस हफ़्ते लॉर्ड्स टेस्ट के लिए लंदन में होंगे और मैच के दौरान या बाद में खिलाड़ियों, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ इसे लेकर चर्चा होने की संभावना है. इसके बाद बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देगा.

Asia Cup

एशिया कप पर फैसला 2-3 दिनों में

एशिया कप पर फैसला अगले कुछ दिनों में होने की उम्मीद है. पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगा, मगर टूर्नामेंट के मेजबान होने के नाते इस पर बीसीसीआई को अंतिम फैसला लेना होगा और यह फैसला स्वाभाविक रूप से भारत सरकार की सलाह पर आधारित होगा. एशिया कप 10 से 28 सितंबर तक आयोजित होने की उम्मीद है, बशर्ते भारत सरकार इसकी मंजूरी दे.