Virat Kohli Retirement: टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली की पांच बेहतरीन पारियां
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. कोहली ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इसकी घोषणा की. कोहली ने अपने आखिरी टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा
(image credit-BCCI)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. कोहली ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद इसकी घोषणा की. कोहली ने अपने आखिरी टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में कई शानदार पारियां खेली है. कोहली के टी-20 इंटरनेशनल की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर…
01. 2014 टी-20 वर्ल्ड कप vs साउथ अफ्रीका
2014 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था, ढाका में भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला खेला गया. साउथ अफ्रीका ने भारत को 173 रनों का टारगेट दिया था. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. कोहली ने इस मैच में 44 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी, इस मैच में विराट ने डेल स्टेन जैसे गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी. कोहली ने अपनी पारी में 05 चौके और 02 छक्के जमाए थे.
02. टी-20 वर्ल्ड कप 2016 vs ऑस्ट्रेलिया
साल 2016 में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप में मोहाली में भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के 161 रन के लक्ष्य के सामने भारत के तीन विकेट केवल 49 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने कोहली जमकर बल्लेबाजी करते नजर आए और आखिर में भारत को जीत दिलाने में सफल रहे. इस मैच में कोहली ने 82 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने 51 गेंद का का सामना किया और 9 चौके और 2 छक्के जमाए थे.
03. वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 94 रन की पारी
साल 2019 में टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य दिया था, विराट कोहली ने इस मैच में 50 गेंद पर 94 रन की पारी खेली, अपनी पारी में कोहली ने 6 चौके और 6 छक्के जमाए. केएल राहुल ने भी इस मैच में 62 रन की पारी खेली थी. भारत यह मैच 8 गेंद रहते 6 विकेट से जीतने में सफल रहा था. विराट कोहली की यह पारी टी-20 की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी में से एक है
04. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 vs पाकिस्तान
2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था, कोहली की पारी की बदौलत भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रहा था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 159 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे, इसके बाद कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई. इस मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली ने एक यादगार छक्का लगाया था जिसे फैन्स आज भी याद करते हैं.
05. टी-20 विश्व कप 2024 vs साउथ अफ्रीका
भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. विराट कोहली ने इस मैच में 59 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत ने 34 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ 72 रन जोड़े. कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिससे टीम 176 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. कोहली ने 76 रन की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. कोहली की यह पारी हालांकि धीमी थी, मगर इस मैच में उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया को खिताब मिला, जिससे उनकी यह पारी बेहद खास हो जाती है.