×

Kohli vs Babar: 123 ODIS के बाद विराट कोहली से कितना आगे हैं बाबर आजम, देखें आंकड़े

विराट कोहली और बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में कई शानदार पारी खेली है. दोनों बल्लेबाजों के बीच बेहतर कौन है, इसे लेकर अक्सर चर्चा भी होती रहती है.

Kohli vs Babar

(Image credit- X)

Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है. बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर अक्सर तुलना भी होती है. 123 वनडे मैच के बाद विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है आगे ?

Kohli batting during an ODI

पारी और रन

विराट कोहली के नाम 123 वनडे मैच की 117 पारी में 5154 रन हैं, वहीं बाबर आजम ने 123 मैच की 120 पारी में 5957 रन बनाए हैं. बाबर आजम रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली से काफी आगे हैं. (Image credit- X)

Government, PCB Demand Written Assurance From ICC Regarding Pakistan Team's Security In ODI World Cup 2023
Babar Azam (credit: Twitter)

औसत

बाबर आजम औसत के मामले में भी विराट कोहली से आगे हैं, बाबर आजम का 123 वनडे मैच के बाद औसत 56.73 है, वहीं विराट कोहली का औसत 52.06 है. (Image credit- X)

Kohli batting during a T20I
Virat Kohli

TRENDING NOW

स्ट्राइक रेट

स्ट्राइक रेट की बात करें तो भारत के कोहली बाबर आजम से इस मामले में आगे हैं. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 88.92 है, वहीं बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 88.21 है. (Image credit- X)

Virat-Kohli
Virat-Kohli

सर्वाधिक स्कोर

कोहली सर्वाधिक स्कोर के मामले में भी पाकिस्तानी दिग्गज से आगे हैं. सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो विराट कोहली ने 123 वनडे मैच के बाद 183 रन बनाए थे, वहीं बाबर आजम ने 158 रन बनाए हैं. (Image credit- X)

सेंचुरी और हाफ सेंचुरी

सेंचुरी और हाफ सेंचुरी की बात करें तो 123 वनडे मैच के बाद विराट कोहली के नाम 28 अर्धशतक और 17 शतक है, वहीं बाबर आजम ने 34 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं. बाबर आजम कोहली से यहां भी काफी आगे हैं. (Image credit- X)

trending this week