Virat Kohli vs Jacques Kallis: 123 टेस्ट मैच के बाद कौन है किसपर भारी? आंकड़े चौंका देंगे आपको
123 टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली और जैक कैलिस दोनों में कौन किसपर भारी है आंकड़े आपको चौंका देंगे..
Virat Kohli and Jacques Kallis
Virat Kohli vs Jacques Kallis: क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी की बात होती है तो वर्तमान समय में विराट कोहली और उससे पहले जैक कैलिस का नाम जरूर लिया जाता है. ऐसे में हम आपको आज दोनों महान खिलाड़ियों के आंकड़े के बारे में बताएंगे कि आखिर 123 टेस्ट मैच के बाद कौन रन से लेकर सेंचुरी तक में किसपर भारी है.
123 टेस्ट मैच के बाद रन की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस विराट कोहली से काफी आगे हैं. कैलिस ने 123 टेस्ट मैच की 209 पारियों में 9761 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली 210 पारियों में 9230 रन ही बना पाए हैं.
बल्लेबाजी औसत की बात करें तो इसमें भी कैलिस कोहली को पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जैक कैलिस का 123 टेस्ट मैच के बाद बल्लेबाजी औसत 55.46 का था. वहीं विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 46.85 का है.
सर्वोच्च स्कोर में कोहली का दबदबा कैलिस पर है. विराट कोहली का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 254 रन का है. वहीं कैलिस का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 189 रन का था.
शतक और अर्धशतक की बात करें तो विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच तक 31 अर्धशतक और 30 शतक टेस्ट में लगाए हैं. वहीं कैलिस ने 123 टेस्ट मैच तक 48 अर्धशतक और 30 शतक लगाए थे. शतक के मामले में कोहली कैलिस से एक कदम आगे हैं.
दोहरे शतक की बात करें तो यहां पर विराट कोहली के सामने कैलिस कहीं पर भी नहीं टिकते हैं. कोहली अपने करियर में अब तक 7 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. वहीं 123 टेस्ट मैच तक कैलिस एक बार भी दोहरा शतक लगा नहीं पाए थे.