Virat Kohli vs Mitchell Santner: कीवी कप्तान के आगे कैसा है विराट कोहली का वनडे में रिकॉर्ड ?

विराट कोहली का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर बोल रहा है. विराट कोहली ने चार मैच में एक शतक के साथ 217 रन बनाए हैं, वहीं मिचेल सैंटनर भी टूर्नामेंट में सात विकेट चटका चुके हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 8, 2025 9:52 AM IST

(Image credit- X)

Virat Kohli vs Mitchell Santner in ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार (09 मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे. इस मुकाबले में विराट कोहली और मिचेल सैंटनर के बीच होने वाली जंग पर सबकी नजरें होगी. विराट कोहली जहां इस सीरीज में शानदार रंग में नजर आ रहे हैं, वहीं मिचेल सैंटनर भी गेंदबाजी में कहर बरपा रहे हैं. वनडे में कोहली और सैंटनर के बीच हुई भिड़ंत में किसका पलड़ा है भारी, आइए जानते हैं.

(Image credit- X)

इनिंग और रन

विराट कोहली ने मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट कोहली वनडे में 16 इनिंग अब तक कुल 259 गेंद का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 180 रन बनाए हैं. सैंटनर ने 109 गेंदे डॉट फेंकी है. सैंटनर ने कोहली को तीन बार आउट भी किया है.

Virat-Kohli

औसत और स्ट्राइक रेट

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट कोहली का औसत 60 का है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 69.49 का रहा है.

(Image credit- Blackcaps X)

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कैसा रहा है प्रदर्शन

आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में कोहली और सैंटनर का दो बार आमना-सामना हुआ है. दो पारियों में विराट कोहली ने एक चौके के साथ सिर्फ 29 रन बनाए हैं.

Virat-Kohli

चौके और छक्के

विराट कोहली सैंटनर के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखते हैं, भारतीय दिग्गज के लिए सैंटनर के खिलाफ चौके और छक्के लगाना भी आसान नहीं रहा है. विराट ने सैंटनर के खिलाफ सिर्फ 06 चौके और दो छक्के लगाए हैं.

(Image credit- Blackcaps X)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिचेल सैंटनर का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिचेल सैंटनर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मिचेल सैंटनर ने चार मैच में 40 ओवर फेंके हैं और कुल सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 27.71 की औसत से गेंदबाजी की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सैंटनर ने तीन विकेट चटकाए हैं.