×

Virat vs Ganguly: 295 वनडे के बाद विराट और गांगुली में कौन आगे, देखें रिकॉर्ड्स

सौरव गांगुली ने 311 वनडे मैच खेले हैं, वहीं कोहली ने अब तक 295 वनडे मैच खेले हैं. 295 वनडे मैच के बाद कोहली और गांगुली की तुलना...

Kohli vs Ganguly

(Image credit- X)

Virat vs Ganguly: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है. वनडे क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड काफी शानदार है. 295 वनडे मैच के बाद कोहली और गांगुली में कौन आगे, देखें रिकॉर्ड्स

Kohli batting during an ODI
(Image credit- X)

रन और औसत

विराट कोहली ने 295 वनडे मैच की 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं, वहीं सौरव गांगुली ने 295 वनडे मैच की 285 पारियों में 41.59 की औसत से 10898 रन बनाए थे.

Sourav Ganguly
(Image credit- X)

चौके और छक्के

विराट कोहली ने 295 वनडे मैच में 1302 चौके और 151 छक्के लगाए हैं, वहीं सौरव गांगुली ने 1065 चौके और 181 छक्के लगाए हैं.

Virat Kohli
(Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW

शतक और अर्धशतक

विराट कोहली के नाम 295 वनडे मैच में 50 शतक और 72 अर्धशतक है, वहीं सौरव गांगुली ने 295 वनडे में 22 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं.

Virat Kohli
(Image credit- X)

स्ट्राइक रेट

विराट कोहली का 295 वनडे मैच के बाद स्ट्राइक रेट 93.54 का है, वहीं सौरव गांगुली का इतने ही वनडे मैच के बाद स्ट्राइक रेट 73.69 का था.

Sourav Ganguly
(Image credit- X)

सौरव गांगुली का करियर

सौरव गांगुली ने भारत के लिए कुल 311 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.02 की औसत और 73.70 की स्ट्राइक रेट से 11363 रन बनाए हैं. सौरव गांगुली के नाम कुल 22 शतक और 72 अर्धशतक है.

trending this week