अंबानी के स्कूल से भी महंगी है सहवाग इंटरनेशनल की फीस, भारतीय दिग्गज करते हैं करोड़ों की कमाई

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने स्कूल से भी करोड़ों की कमाई हर साल करते हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - February 11, 2025 7:08 PM IST

Virender Sehwag School Fees: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी अंदाज के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर रहे हैं. क्रिकेट से काफी पैसे कमाने वाले सहवाग स्कूल से भी काफी पैसे कमाते हैं. इस भारतीय खिलाड़ी का सहवाग इंटरनेशनल के नाम से शानदार स्कूल है जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं. हम आज आपको भारत के इस धुरंधर खिलाड़ी के सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की फीस के बारे में बताएंगे.

सहवाग इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम में 23 एकड़ में फैला हुआ है. सहवाग ने इस स्कूल को बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. सहवाग ने इस स्कूल को बनाने के लिए बैंक से भी लोन लिया था.

सहवाग ने अपने स्कूल को बनाने के लिए लोन के साथ-साथ अपने पैसे भी लगाए. जूमइंफो के अनुसार साल 2021 में सहवाग के स्कूल का रेवेन्यू 125 करोड़ से ज्यादा का रहा था.

फीस की बात करें तो सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 4 से लेकर 12 तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 3 हजार रुपये और एडमिशनल फीस 30 हजार रुपये लिए जाते हैं. क्लास 4 से लेकर 8 तक के बच्चों की सालाना फीस 4 लाख रुपये और 9 से लेकर 12 तक की 4.14 लाख रुपये है. इस फीस में ट्यूशन, बोर्डिंग और स्पोर्ट्स फीस शामिल हैं.

सहवाग के स्कूल की फीस धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से भी काफी महंगी है. अंबानी स्कूल में LKG से लेकर सातवीं क्लास तक की फीस 1.70 लाख रुपये हैं जबकि क्लास 8 से 10 तक की फीस 1.85 लाख रुपये है.

सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के अंदर कंप्यूटर और लैब चार्जेस क्लास क्लास 4 से 8 तक के लिए 7 हजार रुपये और 9 से 12 तक के लिए 8 हजार रुपये है. वहीं इंप्रेस्ट फंड क्लास 4 से 12 तक के लिए 20 हजार रुपये और रिफंडेबल 30 हजार रुपये है. सहवाग के स्कूल में इंटरनेट फैसिलिटी, लौंड्री, फेस्टिवल सेलिब्रेशन, एजुकेशनल टूर, एडवेंचर कैंप और मेडिकल सर्विस मिलती है.