ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज, नंबर- 04 का नाम हैरान कर देगा
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने चार छक्के लगाए, इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज को पीछे छोड़ दिया.
(Image credit- X)
Visiting batters with Most Sixes in Australia: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप पर हैं. टॉप- छह बल्लेबाजों की लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी का शामिल है.
01. ऋषभ पंत
भारत के विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में कुल 15 छक्के लगाए हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 12 मैच की 21 इनिंग में 879 रन बनाए हैं. (Image credit- x)
02. विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 12 छक्के लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में 22 मैच की 39 इनिंग में उनके नाम 1760 रन है.
03. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने भी ऑस्ट्रेलिया में कुल 12 छक्के लगाए हैं. गेल ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले हैं. पांच टेस्ट मैच की 10 इनिंग में उनके नाम 449 रन है.
04. स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 11 छक्के लगाए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया में 15 मैच की 26 इनिंग में 333 रन बनाए हैं.
05. क्लाइव लॉयड
वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. क्लाइव लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 10 छक्के लगाए हैं. क्लाइव लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया में 20 मैच की 36 इनिंग में 1616 रन बनाए हैं.
06. रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 10 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 10 मैच की 19 इनिंग में 439 रन बनाए हैं.