ENG vs IND: गंभीर की अनुपस्थिति में ये खिलाड़ी संभालेगा हेड कोच का पद, पहले भी निभा चुका है अहम भूमिका
गौतम गंभीर पारिवारिक इमेरजेंसी की वजह से इंग्लैंड से वापस लौट आए हैं. गंभीर की जगह पर दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय टीम को तराशने का काम मिल गया है.
Gautam Gambhir Replacement: इंग्लैंड दौरे के शुरू होने के कुछ दिन पहले टीम इंडिया को तब बड़ा झटका तब लगा था जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पारिवारिक इमेरजेंसी की वजह से भारत वापस लौट गए थे.
बीसीसीआई ने ढूंढ लिया रिप्लेसमेंट
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होनी वाली सीरीज की शुरुआत में अब 5 दिन ही रह गए. सीरीज के नजदीक आता देख अब बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने गंभीर की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए दिग्गज का चयन कर लिया है.
लक्ष्मण लेंगे गंभीर की जगह
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड दौरे पर जब तक गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ दोबारा नहीं जुड़ जाते हैं तब तक हेड कोच की जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण संभालते हुए नजर आएंगे.
पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी
वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी यानि एनसीए के अध्यक्ष हैं. वह पहले भी भारतीय टीम को कोचिंग देते नजर आ चुके हैं. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में उनकी अनुपस्थिति के दौरान भी लक्ष्मण ही यह बड़ी जिम्मेदारी संभालते थे.
युवा टीम को जीत का गुरुमंत्र देंगे लक्ष्मण
अब लक्ष्मण इंग्लैंड गए युवा भारतीय टीम को तराशते हुए और उन्हें जीत का मंत्र देते हुए नजर आएंगे. लक्ष्मण के पास टेस्ट क्रिकेट का लंबा अनुभव रहा है. ऐसे में वह अपने अनुभव से टीम इंडिया की जीत की तैयारी को और पक्का करने की कोशिश करेंगे.
गंभीर की वापसी पर संशय बरकरार
आपको बता दें कि भारतीय टीम के नियमित हेड कोच गौतम गंभीर की मां को हार्ट अटैक आया था. इस कारण ही गंभीर को तुरंत भारत वापस लौटना पड़ा है. रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले मुकाबले तक इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे.