अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आंद्र रसेल की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, हॉटनेस में कई अभिनेत्रियों से आगे
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया है. रसेल की पत्नी लोरा बेहद हॉट और खूबसूरत हैं.
Andre Russell Wife: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार दिग्गज विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्र रसेल ने सबको चौंकाते हुए अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. एक ओर रसेल अपने तूफानी अंदाज से फैंस का दिल जीतते हैं तो उनकी पत्नी जेसिम अपने बोल्ड और हॉट अंदाज से लोगों को अपना दिवाना बना देती है. आइए जानते हैं कौन हैं रसेल की पत्नी जेसिम लोरा.
बहुत खूबसूरत हैं रसेल
आंद्रे रसेल की दिवानगी फैंस के बीच गजब की देख जाती है. रसेल को मैदान पर सपोर्ट करने अक्सर उनकी पत्नी जेसिम लोरा भी पहुंचती हैं.
इंस्टाग्राम की सनसनी हैं जेसिम
रसेल की पत्नी जेसिम इंस्टाग्राम की सनसनी मानी जाती हैं. अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने लाखों लोगों को अपना दिवाना बना रखा है.
इंस्टाग्राम पर हैं 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर
इंस्टाग्राम पर जेसिम लोरा के 3.5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं. लोरा आए दिन फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल को प्रमोट करते हुए नजर आती हैं.
2016 में रसेल से की थी शादी
साल 2014 में आंद्र रसेल से सगाई करने के बाद जेसिम और रसेल ने 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार चाल के बाद यह जोड़ी माता-पिता बने और जेसिम ने 2025 में अमाया को जन्म दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रसेल खेलेंगे आखिरी मैच
आईपीएल में केकेआर के सबसे बड़े सितारे माने जाने वाले आंद्रे रसेल दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर माने जाते हैं. आंद्रे रसेल आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेंगे. फैंस और टीम रसेल को जीत के साथ विदाई देना चाहेंगे.