IPL 2025 में GT का क्या है सक्सेस मंत्र, कोच ने कर दिया खुलासा

आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है. टीम के सक्सेस का मंत्र क्या रहा है कोच ने इसका खुलासा किया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 10, 2025 11:44 PM IST

Parthiv Patel on Gujarat Titans Success: आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पीटा है. गुजरात के शानदार प्रदर्शन के बीच सक्सेस मंत्र क्या है इसका खुलासा टीम के कोच पार्थिव पटेल ने किया है.

पार्थिव ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लग रहा है कि प्रत्येक मैच में कोई गेंदबाज आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है. निश्चित तौर पर बल्लेबाजों ने जीत की नींव रखी लेकिन वास्तव में गेंदबाज आपको मैच जिताते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद सिराज ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा टूर्नामेंट में शुरू से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. साई किशोर शायद अभी तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है. हमारे सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया. ’’

उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम में किसी को कोई खास भूमिका नहीं सौंपी गई है. एक टीम के रूप में हमारा रवैया बेहद सरल है. हम परिस्थितियों के अनुसार रणनीति तैयार करते हैं.’’

आपको बता दें कि गेंदबाजी के अलावा गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज भी मौजूदा सीजन में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टीम के बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं.

खासतौर पर टीम के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला अब तक लगभग हर मैच में चला है. गुजरात की टीम यही चाहेगी कि सुदर्शन का बल्ला इसी तरह पूरे टूर्नामेंट में चले और टीम चैंपियन बन सके.