इमरान ताहिर जैसा हेयरस्टाइल, नरेन की तरह बॉलिंग एक्शन, विलियम्स जैसा जश्न, कौन हैं दिग्वेश राठी ?
दिग्वेश राठी पर आईपीएल में दो बार उनके सेलिब्रेशन की वजह से जुर्माना लगाया गया है. वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
(Image credit- IPL/BCCI X)
Who is Digvesh rathi: लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में गेंदबाजी के काफी प्रभावित किया है. गेंदबाजी के साथ-साथ उनका नोटबुक सेलिब्रेशन भी काफी चर्चा में है, जिसकी वजह से उन पर दो बार फाइन लगाया गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखे, जिसकी वजह से उन्हें भारी जुर्माना लगाया गया. मगर यह गेंदबाज सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर के जैसा हेयरस्टाइल, सुनील नरेन जैसा बॉलिंग एक्शन और वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स के जैसा सेलिब्रेशन की वजह से यह गेंदबाज काफी चर्चा में है.
कौन हैं दिग्वेश राठी ?
दिग्वेश राठी दिल्ली के रहने वाले हैं. वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में स्थित सुशीला गार्डन में रहते हैं. दिग्वेश को 2018-19 सत्र में दिल्ली अंडर-23 टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. बीसीसीआई ने अंडर-23 प्रतियोगिता को अंडर-25 में बदल दिया और दिग्वेश राठी ने दिल्ली के लिए लाल और सफेद गेंद के प्रारूपों में 10 मैचों में हिस्सा लिया.
दिल्ली प्रीमियर लीग में चटकाए थे 14 विकेट
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में दिग्वेश राठी ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया. 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था. दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए और लीग में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने ऋषभ पंत जैसे बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था. दिल्ली प्रीमियर लीग के बाद दिग्वेश राठी को दिल्ली की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के खिलाफ खेलने का मौका मिला था.
गेंदबाजी में क्या है खास ?
दिग्वेश राठी अपनी बॉलिंग के दौरान टर्न से ज्यादा विविधता पर जोर देते हैं और अटैंकिंग अप्रोच के साथ गेंदबाजी करते हैं. वह बल्लेबाजों को चकमा देने का प्रयास करते हैं और यह आईपीएल 2025 में देखने को भी मिल रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिग्वेश राठी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.
विजय दहिया ने की थी बड़ी भविष्यवाणी
लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के कोचिंग टीम का हिस्सा विजय दाहिया ने राठी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. विजय दाहिया ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय मैदान पर राठी को गेंदबाजी करते देखा था. इस दौरान उन्होंने आयुष बदोनी से कहा था कि यह लड़का अगले कुछ सालों में आईपीएल खेलेगा.
आईपीएल 2025 में कैसा है प्रदर्शन
25 साल के दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में अब तक चार मैच खेले हैं. चार मैच में उन्होंने 20.33 की औसत के साथ कुल छह विकेट अपने नाम किए हैं. वह शार्दुल ठाकुर (सात विकेट) के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.