कौन हैं वैष्णवी शर्मा, डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, सिर्फ पांच रन देकर झटके 5 विकेट

मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, भारत ने 2.5 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया. 19 साल की वैष्णवी शर्मा ने इस मैच में कहर बरपा दिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 21, 2025 3:59 PM IST

(Image credit- X)

Who is Vaishnavi Sharma: भारत की बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी फैला दी है. भारत की युवा गेंदबाज ने डेब्यू मैच में ना सिर्फ हैट्रिक ली, बल्कि चार ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए.

वैष्णवी शर्मा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने अंडर-19 टी-20 विश्व कप में लगातार दूसरा मुकाबला जीता और मलेशिया को 10 विकेट से हरा दिया. मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, भारत ने 2.5 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया. (Image credit- Malaysia cricket X)

कौन हैं वैष्णवी शर्मा ?

वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं, वह चंबल इलाके से आती हैं और उनके पिता नरेंद्र शर्मा पेशे से ज्योतिष हैं. वैष्णवी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, पिता नरेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी के सपनों को नई उड़ान दी, जिसकी वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंची है. उनके पिता ने उन्हें ग्वालियर स्थित तानसेन क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग दिलवाई. नौ साल की उम्र में ही उन्हें पहचान मिल गई थी. (Image credit- Female cricket X)

बीसीसीआई ने किया था सम्मानित

वैष्णवी को 2017 में मध्य प्रदेश अंडर-16 टीम का कप्तान बनाया गया था. 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का जूनियर विमेंस क्रिकेट में डालमिया अवार्ड से सम्मानित किया था. वह भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. (Image credit- BCCI Women X)

डेब्यू मैच में हैट्रिक और फाइफर

19 साल की वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला और डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया. हैट्रिक के साथ उन्होंने मैच में पांच विकेट भी चटकाए. उन्हें डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. वह इससे पहले सेंट्रल जोन के लिए खेली थी. वह मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा हैं. (Image credit- X)

रविंद्र जडेजा- राधा यादव को आदर्श मानती हैं वैष्णवी

वैष्णवी शर्मा वह बाएं हाथ से गेंदबाजी के अलावा बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं और वह भारत के दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा और भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यादव को अपना आदर्श मानती हैं. (Image credit- Female cricket X)