×

जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं मिली कप्तानी? गिल कैसे रेस में निकल गए आगे, हो गया खुलासा

जसप्रीत बुमराह को क्यों टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी नहीं मिल पाई. इसका खुलासा अजित अगरकर ने किया है.

Why Jasprit Bumrah Not Selected For Captain: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय स्क्वॉड के ऐलान के साथ-साथ आज टेस्ट के नए कप्तान के नाम का भी खुलासा हो गया है. शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

टीम के स्क्वॉड के ऐलान से पहले सबको लग रहा था कि भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह का चयन किया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. जसप्रीत बुमराह को क्यों टेस्ट कप्तान नहीं बनाया गया इसे लेकर अजित अगरकर ने बड़ा खुलासा किया है.

जसप्रीत बुमराह को कप्तान नहीं चुने जाने को लेकर अजित अगरकर ने कहा, ‘फिजियो और डॉक्टर्स ने हमें जो बताया उसके हिसाब से मुझे नहीं लगता है कि बुमराह पांच मैच के लिए उपलब्ध होंगे. हम देखेंगे की यह सीरीज कैसे रहती है.’

TRENDING NOW

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि, ‘उनका शरीर वर्कलोड कैसे संभाल सकता है हमारे लिए वह खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा अहम हैं. हमने उनसे बात की है उन्हेंपंत को ये जिम्मेदारी देने में कोई परेशानी नहीं है. उन्हें पता है कि उनका शरीर किस हाल में है. हम उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में सोच रहे हैं.

Bumrah

आपको बता दें कि बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया है. गिल की कप्तानी में अब भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना दिलचस्प होगा.

जसप्रीत बुमराह फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल हैं. उनका आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. वह मुंबई के लिए सबसे प्रमुख हथियार बने हुए हैं.

trending this week