आखिर क्यों गायकवाड़ का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बन सकता है यह भारतीय सितारा, जानें वजह

भारत के पूर्व ओपनर ने 58 फर्स्ट क्लास मैच में 13 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 65 मैच में उनके नाम 3399 रन (10 शतक, 14 अर्धशतक) है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 12, 2025 4:08 PM IST

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw Could Replace Ruturaj Gaikwad:आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. चेन्नई की टीम रुतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है. चेन्नई की टीम में रुतुराज गायकवाड़ की जगह पृथ्वी साव के शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं.

(Image credit- IPL/BCCI X)

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अब तक निराश किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स को छह मुकाबले में पांच में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई को पहली बार आईपीएल में लगातार पांच मुकाबले में हार मिली है. इसके अलावा टीम ने पहली बार चेपॉक (घरेलू मैदान पर) में लगातार तीन मुकाबले गंवाए हैं. चेन्नई की टीम को लगातार मिल रही हार के बाद रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है.

(Image credit- ipl/bcci x)

पृथ्वी साव को मिल सकता है मौका

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल होने के लिए मयंक अग्रवाल, अर्थव तायडे और पृथ्वी साव के नाम की चर्चा हो रही है, मगर पृथ्वी साव का नाम इस लिस्ट में टॉप पर चल रहा है.

Prithvi Shaw

क्यों पृथ्वी साव को शामिल कर सकती है चेन्नई सुपरकिंग्स ?

भारत के पूर्व अंडर-19 टीम के कप्तान रहे पृथ्वी साव एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स को धमाकेदार शुरुआत दे सकते हैं. चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है.

(Image credit- X)

घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी साव का प्रदर्शन

पृथ्वी साव का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. पृथ्वी साव ने 58 फर्स्ट क्लास मैच में 13 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 65 मैच में उनके नाम 3399 रन (10 शतक, 14 अर्धशतक) है. 117 टी-20 मैच में पृथ्वी साव ने 2902 रन (एक शतक, 10 अर्धशतक) बनाए हैं.

Prithvi Shaw

पृथ्वी साव का आईपीएल रिकॉर्ड

पृथ्वी साव ने आईपीएल में 79 मैच खेले हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 79 मुकाबले में 23.94 की औसत और 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 14 अर्धशतक है.