IPL 2025: तेवतिया ने क्यों बटलर का शतक नहीं होने दिया पूरा, खुद किया खुलासा
राहुल तेवतिया ने खुद खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोस बटलर का शतक क्यों पूरा होने नहीं दिया.
Jos Buttler
Rahul Tewatia on Jos Buttler Batting: गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 काफी शानदार गुजर रहा है. गुजरात ने अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत अर्जित की थी. इस मैच में जोस बटलर शतक बनाने से 3 रन से चूक गए थे.
बटलर के पास शतक बनाने का अच्छा मौका था लेकिन राहुल तेवतिया ने आते ही बड़ा प्रहार किया और टीम को जीत दिला दी. राहुल के रन की वजह से बटलर शतक से चूक गए. अब मैच के बाद राहुल तेवतिया ने बताया कि जोस बटलर को आखिरकार उन्होंने क्यों शतक पूरा नहीं करने दिया.
तेवतिया ने जीटी को जीत दिलाने के बाद कहा, "ऐसा नहीं था कि मुझे सिर्फ यॉर्कर की उम्मीद थी. लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में यॉर्कर फेंकी और नौ (आठ) रन डिफेंड किए, मैं उम्मीद कर रहा था कि वो यॉर्कर पर टिके रहेंगे. मेरा मकसद बस गेंद को देखना और हिट करना था, चाहे वो लेंथ हो या यॉर्कर."
"उन्होंने मुझसे सिर्फ एक बात कही जब आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. मेरे शतक की चिंता मत करना." उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि तुम अपने माइंड में बहुत क्लियर हो. बस अपनी योजना को अमल में लाओ और शतक के बारे में नहीं, मैच जीतने पर ध्यान दो."
तेवतिया ने कहा, "जिस तरह से मैच चल रहा था, (साई किशोर) की जरूरत नहीं महसूस हुई. अशुतोष ने मीडियम पेसर्स को छक्के मारे थे, तो कोच और कप्तान को लगा कि स्पिन का सहारा लेना चाहिए. आखिरी ओवर में सिर्फ आठ-नौ रन ही गए, तो यह हमारे पक्ष में गया. यह कोई गलत आकलन नहीं था, सब कुछ मैच की स्थिति और बल्लेबाजों के आधार पर तय हुआ."
आपको बता दें कि जोस बटलर ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 54 गेंद पर 97 रन की पारी खेली. बटलर की शानदार पारी के बदौलत गुजरात ने बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम किया.