IND vs ENG: ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाकर कैसे BCCI ने खेला मास्टर स्ट्रोक? जानिए यहां
ऋषभ पंत को भारत की टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. पंत को यह जिम्मेदारी देकर बीसीसीआई ने मास्टर स्ट्रोक खेला है.
Shubman Gill Rishabh Pant
BCCI Masterstroke From Rishabh Pant: आईपीएल के बाद भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारत के टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट टीम के ऐलान के साथ टीम इंडिया को नया कप्तान और उपकप्तान मिल गया.
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया है. भारतीय टेस्ट टीम के नए उपकप्तान बनने की रेस में कई नाम थे लेकिन चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है.
पंत को यह बड़ी जिम्मेदारी देकर बीसीसीआई ने मास्टर स्ट्रोक भी खेला है. भारतीय टीम के चीफ चयनकर्ता अजित अगरकर ने खुद बताया कि आखिर क्यों पंत को शुभमन गिल का डिप्टी बनाया गया है.
अजित अगरकर ने ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी देने को लेकर कहा, 'वह उपकप्तान है. पंत पिछले 4-5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में हमारे सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उनके पास 40 टेस्ट मैच का अनुभव भी है. '
अजित अगरकर ने आगे कहा, 'विकेटकीपर होने के नाते विकेट के पीछे से उनका मैच का पूरा दृष्टिकोण शानदार है और उनका अनुभव काफी मूल्यवान है. उनका यही अनुभव शुभमन गिल को कप्तानी में भी काफी मदद करेगा.'
अगरकर ने पंत की तारीफ करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं. हम बिल्कुल उन प्लेयर्स पर ध्यान दे रहे हैं जो आने वाले वक्त में टीम को आगे लेकर जा सकते हैं.'