ENG vs IND: दूसरे दिन भी मैदान पर क्यों नहीं नजर आ रहें पंत? BCCI ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भी मैदान पर नजर नहीं आ रहे हैं. बीसीसीआई ने पंत की इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट जारी की है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 11, 2025 5:12 PM IST

BCCI Update on Rishabh Pant: भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत बायें हाथ की तर्जनी उंगली की चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं और तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन यहां इंग्लैंड की पहली पारी के शेष भाग के दौरान विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.

ऋषभ पंत पहले दिन हुए थे चोटिल

पंत को बृहस्पतिवार को इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को लेग साइड में रोकने के लिए डाइव लगाने के बाद चोटिल हो गये.

दूसरे दिन भी जुरेल कर रहे विकेटकीपिंग

चोट लगने के बाद मैदान में दिए गए उपचार के बाद भी पंत को कोई फायदा नहीं हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए जिनकी जगह ध्रुव जुरेल को भेजा गया जबकि वह तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं थे.

चोट से उबर रहे हैं पंत

बीसीसीआई ने यहां मीडिया विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ऋषभ पंत अपनी बाईं तर्जनी उंगली पर लगी चोट से अब भी उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट में हो रही सुधार पर लगातार नजर रख रही है. दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग जारी रखेंगे.

सहज नहीं नजर आए ऋषभ पंत

पंत ने मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अभ्यास करने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह सहज नहीं दिखे. उनके सहज नहीं दिखने के बाद ही टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया कि ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करना जारी रखेंगे.

फैंस कर रहे हैं जल्द फिट होने की उम्मीद

वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि ऋषभ पंत जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए. क्योंकि पंत विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी आने के पहले पंत का ठीक होना काफी जरूरी है.