टेस्ट और टी20 को अलविदा कहने वाले रोहित ने क्यों नहीं छोड़ा ODI फॉर्मेट? ये सपना करना है पूरा

रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि वह वनडे फॉर्मेट में अभी भी खेलते रहेंगे.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 7, 2025 9:05 PM IST

Why Rohit Sharma Not Quit ODI: भारतीय फैंस को आज की शाम बड़ा झटका लगा है. टीम को यह झटका उनके चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा ने दिया है. दरअसल, हिटमैन ने 7 मई को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पोस्ट करते हुए अचानक टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया.

रोहित शर्मा ने अपनी स्टोरी से फैंस को हैरान कर दिया है. किसी को यह भरोसा नहीं हो पा रहा है कि हिटमैन ने आखिरकार टेस्ट को अचानक अलविदा क्यों कह दिया है.

टेस्ट के पहले रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह दिया था. रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे.

हालांकि टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले रोहित ने वनडे में अभी भी खेलने का फैसला किया है. इसका कारण उनका एक बड़ा सपना है जो वह पिछली बार पूरा करने से एक कदम पीछे रह गए थे.

हम बात कर रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप की. दरअसल, रोहित शर्मा भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं और देश को बड़ा तोहफा देना चाहते हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी हालांकि टीम को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

फाइनल की हार के बाद रोहित शर्मा काफी मायूस भी नजर आए थे. उन्होंने कई बार यह बात भी कही कि वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जितना चाहते हैं. भारतीय टीम अब 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में उतरेगी. रोहित भारत को यही खिताब दिलाना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है. फैंस भी यही चाहते हैं कि रोहित शर्मा का यह सपना पूरा हो और देश को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब 2027 में मिल जाए.