आखिरकार क्यों रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट को कहा अलविदा? खुल गया राज
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार क्यों टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. बड़ी वजह सामने आई है.
Rohit Sharma
Why Rohit Sharma Quit Test Format: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को सबको चौंकाते हुए अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित के संन्यास लेते हर कोई चौंक गया है. रोहित ने आखिरकार ऐसा क्यों किया इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय चयनकर्ताओं की सोच बिल्कुल साफ है कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए नया टेस्ट कप्तान चाहते हैं क्योंकि रोहित शर्मा कप्तान के रूप में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं.
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि रोहित शर्मा का टेस्ट में फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा है. ऐसे में चयनकर्ता डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में एक युवा लीडर को तैयार करना चाहते हैं. भारतीय चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई को भी यह सूचना दे दी है कि रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे.
चयनकर्ता द्वारा रोहित को बतौर कप्तान चयन नहीं किए जाने की खबर आने के बाद ही रोहित शर्मा ने आज सबको हैरान करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए इस बात की जानकारी सबको दी है कि वह अब टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की अगुवाई अब किसे मिलेगी यह अभी साफ नहीं है. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का फॉर्म भी काफी खराब रहा है उनकी कप्तानी में ही भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. इन झटकों के बाद से ही रोहित शर्मा के टेस्ट के भविष्य पर सवाल उठ रहे थे. इन सवालों के बीच ही रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.