IND VS ENG: लॉर्ड्स में भारत को क्यों मिली हार, जानें पांच बड़ी वजह
लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की लीड ले ली है. सीरीज का चौथा मुकाबला 24 जुलाई से खेला जाएगा.
Team India
five Big reason to India defeat in Lords Test: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम ने भारत को 22 रन से हराया. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 170 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारतीय टीम की हार की पांच बड़ी वजह क्या रही, इसे जानते हैं.
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग
भारतीय टीम ने इस मैच में फील्डिंग में निराश किया. पहली इनिंग में केएल राहुल ने स्लिप में जेमी स्मिथ का आसान कैच ड्रॉप किया. जेमी स्मिथ ने पांच रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाया और अर्धशतक जड़ दिया, जिससे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रन तक पहुंच सकी. राहुल के कैच के अलावा फील्डिंग में कई और गलतियां हुई, जो भारत के हार की वजह बनी.
राहुल को छोड़कर टॉप ऑर्डर ने किया निराश
केएल राहुल को छोड़कर टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज लॉर्ड्स में बड़ी पारी नहीं खेल सका. यशस्वी जायसवाल (13 और 00), करुण नायर (40 और 14) और शुभमन गिल (16 और 06) लॉर्ड्स में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके, जो भारत की हार की वजह बना.
बॉल विवाद ने बढ़ाई परेशानी
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन बॉल को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन की शुरुआत में दो विकेट जल्दी चटका दिए, मगर इसके बाद बॉल बदलने का ड्रामा शुरू हुआ. भारतीय टीम ने नई बॉल की डिमांड की, कई बार बॉल को बदला गया जो इंग्लैंड के पक्ष में गया और इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 271 रन से 387 रन तक पहुंच गई.
भारत ने 63 अतिरिक्त रन लुटाए
भारत ने इस मैच में 63 एक्स्ट्रा रन खर्च किए. पहली पारी में भारत ने 31 और दूसरी पारी में 32 अतिरिक्त रन दिए जो हार की बड़ी वजह बनी. भारत के मुकाबले इंग्लैंड ने सिर्फ 30 अतिरिक्त रन दिए.
पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट
ऋषभ पंत का पहली पारी में रन आउट होना भी लॉर्ड्स में हार की बड़ी वजह में शामिल है. केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी 141 रन की साझेदारी कर चुकी थी, टीम इंडिया ने इस पार्टनरशिप से मैच में वापसी की थी, मगर इसी बीच पंत (74) रन आउट हो गए. पंत के आउट होने के बाद राहुल (100) ने भी अपना विकेट गंवा दिया, जिससे टीम इंडिया पहली पारी में लीड लेने का मौका चूक गई.