×

क्या अगले साल IPL में नहीं दिखेंगे धोनी? रिटारयमेंट को लेकर दिया ऐसा बयान की फैंस का चकराया सिर

फैंस के चहेते चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Will MS Dhoni Retire from IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रन से मात दी है. इस जीत के बाद फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है.

गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत अर्जित करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल रिटारयरमेंट को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है. जिसने फैंस के असमजंस में डाल दिया है कि आखिर धोनी ने ऐसा क्यों कहा है.

गुजरात के खिलाफ जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,मेरे पास निर्णय लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दी नहीं है. शरीर को फिट रखने की जरूरत है. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के आधार पर रिटायर होने लग जाए त कई खिलाड़ी 22 साल के उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे.’

TRENDING NOW

महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा, ‘मैं अभी रांची वापस जाऊंगा कुछ बाइक राइड का आनंद लूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यहां पर सब खत्म हो रहा है लेकिन मैं यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं फिर से वापस आ रहा हूं. मेरे पास पर्याप्त समय है. मैं पूरा समय लूंगा सोचूंगा फिर जाकर फैसला लूंगा.’

धोनी का यह बयान ही फैंस को परेशान कर गया है. फैंस यही चाहते हैं कि माही अभी आईपीएल को अलविदा नहीं कहे और अपना मैजिक इस लीग में दिखाते रहे. हालांकि फिटनेस को देखते हुए हो सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल को अलविदा कह दे.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी आज आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला खेलने उतरे थे. इस मुकाबले में माही की टीम सीएसके ने शानदार खेल दिखाया और पहले बल्लेबाजी करेत हुए 230 रन बनाए. चेन्नई के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की और गुजरात को 147 रन पर ढ़ेर कर दिया.

trending this week