टेस्ट से संन्यास के बाद क्या रोहित को होगा नुकसान, बीसीसीआई देगी झटका, जानें सच
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया. रोहित बीसीसीआई के सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस में शामिल हैं.
Rohit Sharma
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबााज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इसकी घोषणा की. रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए प्लस में शामिल हैं. रोहित शर्मा ने टी-20 से पहले ही संन्यास ले लिया था, अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ दिया है, ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या रोहित शर्मा को बीसीसीआई से भी नुकसान होगा और क्या उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन होगा ?
ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों के लिए क्या है नियम
बीसीसीआई खिलाड़ियों का अनुबंध पिछले एक साल के प्रदर्शन के आधार पर तय करता है. इसके साथ- साथ ए प्लस उन खिलाड़ियों के लिए है जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं.
ए प्लस में शामिल हैं चार खिलाड़ी
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वर्तमान में चार प्लेयर ए प्लस कैटेगरी में है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. रोहित कोहली और जडेजा तीनों ने टी-20 फॉर्मेट को पिछले साल अलविदा कहा था, वहीं रोहित ने अब टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है. रोहित सिर्फ अब वनडे खेलते नजर आएंगे, ऐसे में क्या उन्हें ए ग्रेड से डिमोशन किया जा सकता है.
ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को मिलती है कितनी सैलरी
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपए मिलते हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह सात करोड़ सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं.
क्या रोहित का होगा डिमोशन ?
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नए अनुबंध की अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है. बीसीसीआई जो एक साल में अनुबंध बनाती है, उसमें कोई बदलाव नहीं होता है. ऐसे में फिलहाल रोहित शर्मा ए प्लस ग्रेड में बने रहेंगे. बीसीसीआई को जो नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है, उसके आकलन का साल 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक है. कोहली, रोहित और जडेजा ने जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था और उस समय वे तीनों फॉर्मेट में खेलते थे.
ए प्लस की कब हुई थी शुरुआत ?
बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी की शुरुआत 2017 में की थी. यह कैटगरी उन खिलाड़ियों के लिए बनाया गया था जो सभी तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में भारत के लिए नियमित रूप से खेलते हैं और टीम के लिए काफी अहम हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शुरुआत से ही इस ग्रेड में बने हुए हैं.