×

कोहली की यह रणनीति अपनाओ... मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को दिया जीत का मंत्र

मोहम्मद कैफ ने कहा, वह अभी युवा हैं और सीख रहे है, उनमें एक मजबूत नेता बनने की क्षमता है, ये अनुभव उसे आगे बढ़ने में मदद करेंगे.

Mohammad Kaif

Mohammad Kaif

Mohammad Kaif on Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड की टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना होगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले शुभमन गिल को खास सलाह दी है.

Shubman Gill Virat Kohli
Shubman Gill Virat Kohli

‘विराट कोहली की रणनीति अपनाएं गिल’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल की कप्तानी का आकलन करते हुए बताया है कि टॉस के नतीजों ने मैच के नतीजों को कैसे प्रभावित किया है. उन्होंने शुभमन गिल को पूर्व कप्तान विराट कोहली की रणनीति अपनाने की सलाह दी, टॉस जीतो और बल्लेबाजी करो, रन बनाओ.

Shubman-Gill
Shubman-Gill

‘बोर्ड पर रन बनाओ, हमें ऐसे ही…’

मोहम्मद कैफ ने कहा, अब तक, शुभमन गिल तीन टॉस हार चुके हैं, दो बार जहां हमने पहले बल्लेबाज़ी की और एक बार जहां हमने लक्ष्य का पीछा किया, हम उस मैच में हार गए जहां हमने पहले गेंदबाजी की, मगर मुझे नहीं लगता कि फील्डिंग चुनना सही फ़ैसला था. उन्होंने कहा, आगे बढ़ते हुए, टॉस जीतो और बल्लेबाज़ी करो—जैसे विराट कोहली करते थे, स्विंग या पूर्वानुमान की परवाह किए बिना, बोर्ड पर रन बनाओ, हमें इसी मानसिकता की ज़रूरत है.

Shubman gill test
Shubman gill

TRENDING NOW

‘गिल में मजबूत नेता बनने की क्षमता है’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज कैफ ने कहा, शुभमन अभी युवा हैं और सीख रहे है, उनमें एक मजबूत नेता बनने की क्षमता है, उन्होंने कहा, ये अनुभव उसे आगे बढ़ने में मदद करेंगे.

Ravindra jadeja
Ravindra jadeja

‘जडेजा ने एक छोटा सा मौका गंवा दिया’

मोहम्मद कैफ का मानना है कि लॉर्ड्स में जब समीकरण पहुंच में था तब थोड़ी और तेजी न दिखाकर सीनियर ऑलराउंडर ने शायद एक छोटा सा मौका गंवा दिया. उन्होंने कहा, जडेजा ने शानदार पारी खेली – पूरा श्रेय उन्हें जाता है, लेकिन शायद, बस शायद, अगर वह 10 प्रतिशत और आक्रामक खेलते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था.

Shubman Gill Yashasvi Jaiswal
Shubman Gill Yashasvi Jaiswal

‘हमारे बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है’

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अब तक सीरीज में भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर कहा कि हमारी बल्लेबाजी इकाई ने अपना काम बखूबी किया है और आगे भी ऐसा ही करना चाहिए. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारतीय बल्लेबाजी इकाई के 80-90 प्रतिशत खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, गिल फॉर्म में हैं, जायसवाल ने बहुमूल्य योगदान दिया है, पंत आत्मविश्वास से खेल रहे हैं और जडेजा लगातार रन बना रहे हैं, सुंदर ने भी योगदान दिया है, अगर बल्लेबाजी चल रही है, तो इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है, बस वही तरीका दोहराएं.

trending this week