IPL 2025: पंजाब किंग्स के इस युवा के फैन बने जडेजा, बताया- कैसे हो जाएंगे और बेहतर

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अजय जडेजा ने प्रियांश आर्या की जमकर तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 27, 2025 4:00 PM IST

Ajay Jadeja on Priyansh Arya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य की जमकर तारीफ की. आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में प्रियांश ने शानदार प्रदर्शन किया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आर्य ने 35 गेंदों में तेज 69 रन बनाए और पंजाब किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और पावरप्ले में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

24 वर्षीय प्रियांश आर्य का यह पहला आईपीएल सत्र है और वह लगातार टीम के लिए अच्छे रन बना रहे हैं. उन्होंने अब तक नौ पारियों में 323 रन बना लिए हैं और इस सीजन 300 रन पार करने वाले दसवें बल्लेबाज बन गए हैं. इस पारी के बाद वह रन बनाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल से आगे नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. राहुल के भी इतने ही रन हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट कम है, इसलिए वह दसवें स्थान पर हैं.

अजय जडेजा ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "प्रियांश ने बिल्कुल उसी तरह बल्लेबाजी की जैसे वह आमतौर पर करते हैं. वह शुरुआत में हर गेंद को जोर से मारने नहीं निकले, बल्कि समझदारी से खेले. जब स्पिन गेंदबाज आए या विपक्षी टीम ने दबाव बनाया तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में संयम दिखाया. समय आने पर उन्होंने फिर से आक्रामकता दिखाई. यह लचीलापन उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाएगा. आज का दिन उनके लिए संतोषजनक रहा होगा."

पंजाब किंग्स ने सूखी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए. आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर 120 रनों की शानदार साझेदारी की. आर्या के आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने मोर्चा संभाला और 49 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली.

हालांकि कोलकाता में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी, जिसके कारण मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इस नतीजे से पंजाब किंग्स नौ मैचों में 11 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स नौ मैचों में सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने प्रभसिमरन की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा, "उनके शॉट्स में शानदार ताकत थी. पहले कुछ समय उनका स्ट्राइक रेट 120 से 130 के बीच रहा, लेकिन फिर उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शॉट्स लगाए, जिससे विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया." अब पंजाब किंग्स अपना अगला मुकाबला बुधवार को सबसे निचले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी और बल्लेबाजी में मिली इस सकारात्मकता को आगे भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी.