WTC Points table: इंग्लैंड को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, जानें टीम इंडिया की पोजिशन
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 159 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है.
Australia cricket team
WTC Points table 2025-2027 standings: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 159 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 141 रन पर ऑल आउट हो गई. जोश हेजलवुड ने चार विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है.
01. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को पीछे छोड़कर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में एक मुकाबले खेला है और 100 फीसदी जीत प्रतिशत और 12 अंक के साथ पहले नंबर पर कब्जा जमाया है.
02. इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. इंग्लैंड की टीम ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में एक मुकाबले खेला है और 100 फीसदी जीत प्रतिशत और 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.
03. बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम का जीत प्रतिशत 33.33 है और टीम के पास चार अंक है. बांग्लादेश ने इस चक्र में एक मुकाबला खेला है और वह ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
04. श्रीलंका
श्रीलंका का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. श्रीलंका की टीम का जीत प्रतिशत 33.33 है और टीम के पास बांग्लादेश के बराबर चार अंक है.श्रीलंका ने इस चक्र में एक मैच खेला है, वह ड्रॉ रहा है.
05. भारत
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में एक मैच खेला है और टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास शून्य अंक है.
06. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. वेस्टइंडीज ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में एक मैच खेला है और टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास शून्य अंक है.
न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अभी कोई मुकाबला नहीं खेला है. इसलिए इन टीमों के पास फिलहाल कोई अंक नहीं है.