यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 39 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त

यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में शानदार शतक जड़कर खास रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने लीड्स में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी की.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 21, 2025 11:23 AM IST

Yashasvi Jaiswal Records: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच शतकीय पारी खेली. उन्होंने इसके साथ ही खास लिस्ट में जगह बना ली है. खेल के पहले दिन जायसवाल ने सेंचुरी लगाई, उन्होंने इस पारी के बाद इसका राज भी खोला.

Yashasvi Jaiswal Hundred

यशस्वी जायसवाल ने खेली 101 रन की पारी

यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है. उन्होंने 159 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और एक छक्का लगाया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जायसवाल का यह 5वां टेस्ट शतक है. कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली के साथ वह भारत की तरफ से WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं

Yashasvi Jaiswal kl Rahul

लीड्स में बनाई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने लीड्स में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रन की साझेदारी हुई. उन्होंने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले लीड्स में सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत के बीच 1986 में 64 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई थी.

Yashasvi Jaiswal celebration

जायसवाल ने वीनू मांकड और रवि शास्त्री की बराबरी की

यशस्वी जायसवाल का बतौर ओपनर घर से बाहर यह तीसरा शतक है. इसके साथ ही उन्होंने रवि शास्त्री और वीनू मांकड़ की बराबरी की, जिन्होंने घर के बाहर तीन-तीन शतक लगाए हैं. सुनील गावस्कर 15 शतक के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं. केएल राहुल के नाम घर से बाहर पांच और वीरेंद्र सहवाग के नाम चार शतक है

Yashasvi Jaiswal

जायसवाल के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अपने पहले मैच में शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड में पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं.

Yashasvi Jaiswal fifty

जायसवाल ने मैच के बाद खोला शतकीय पारी का राज

यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद कहा, पहला दिन बहुत बढ़िया रहा, सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्रीज पर जाकर बल्लेबाजी करना शानदार रहा, मैंने पारी का आनंद लिया, मैंने बहुत अच्छी तरह से तैयारी की थी. उन्होंने कहा, हाल के दिनों में बहुत अच्छे अभ्यास सत्र और मैच खेले, इसलिए यह पारी सरल तरीके से खेली, अगर कोई ढीली गेंद होती तो मैं उसे खेलता. उन्होंने गिल की तारीफ करते हुए कहा, गिल ने शानदार प्रदर्शन किया, वह संयमित और शांत रहे, उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.