अगर इंग्लैंड में सीरीज जीतनी है फिर... योगराज सिंह ने बताई टीम इंडिया की बड़ी गलती

योगराज सिंह ने कहा, निचले क्रम के खिलाड़ियों के पास बल्लेबाजी का आत्मविश्वास होना चाहिए, इसके लिए सिराज और बुमराह को…

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 12, 2025 2:54 PM IST

Yograj Singh

Yograj Singh on Ind vs Eng Test Series: भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स में आमने-सामने है. दो मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी की है. इस सीरीज में भारतीय टीम की फील्डिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने इस सीरीज के बीच टीम इंडिया को सलाह दी है.

Catch Drop

फील्डिंग में टीम इंडिया ने किया है निराश

लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट में भारतीय टीम की फिल्डिंग एक बार फिर से निराशाजनक रही है, इस मैच में कई कैच छूटे हैं. खेल के दूसरे दिन केएल राहुल ने जेमी स्मिथ का आसान कैच टपकाया, इसके अलावा फील्ड में भी कई गलतियां हुई.

Yograj Singh

इंग्लैंड 300 के अंदर सिमट गई होती: योगराज सिंह

योगराज सिंह ने कहा, मैं बहुत बार कह चुका हूं कि कैच मत छोड़ो, हमने इस पारी में 5-6 कैच छोड़े हैं, कम से कम, वो कैच नहीं छूटना चाहिए, जो हाथ में आ रहा हो, अगर टीम ने सभी कैच पकड़े होते, तो इंग्लैंड 300 के अंदर सिमट गई होती. उन्होंने कहा, जब तक भारतीय टीम फील्डिंग में सुधार नहीं करती है, जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.

yograj-Singh

हमें अपनी फील्डिंग सुधारनी पड़ेगी: योगराज सिंह

उन्होंने कहा कि हमें अपनी फील्डिंग सुधारनी पड़ेगी, इसके बिना हम नहीं जीत सकते, फील्डर्स को प्रतिदिन 100-100 कैच पकड़ने का अभ्यास करना चाहिए। भारतीय टीम में जब युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ आए, उस समय फील्डिंग के स्तर में बड़ा सुधार हुआ, ये ऐसे कैच पकड़ते थे, जिनके पकड़े जाने की संभावना नहीं होती थी, वहीं, दो की जगह एक और तीन रन की जगह रन आउट किया करते थे, इनके जैसी फील्डिंग मौजूदा टीम को करनी होगी.

gill-test

'गिल को हर पारी को अपनी पहली पारी समझना होगा'

योगराज सिंह ने कहा कि जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है, तो शुभमन गिल को यह भूल जाना चाहिए कि पिछले मैच में क्या किया, वह हर पारी को अपनी पहली पारी समझेगा तो हमेशा रन बनेंगे, हमारे शुरुआती 5-6 बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं.

Mohd Siraj and Jasprit Bumrah

'बुमराह और सिराज को बल्लेबाजी का अभ्यास कराएं'

उन्होंने कहा, हमारा निचला क्रम कमजोर है, मुझे लगता है कि बुमराह और सिराज के साथ अन्य गेंदबाजों को नेट्स में 1-1 घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास करवाना जरूरी है, अगर जब कभी टॉप ऑर्डर फ्लॉप होगा, तो ये काम आ सकते हैं, इससे 11 नंबर तक हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी, क्रिकेट ऐसी गेम है कि कई बार एक विकेट 300 रन की साझेदारी कर मैच बदल देता है. निचले क्रम के खिलाड़ियों के पास बल्लेबाजी का आत्मविश्वास होना चाहिए